नवगछिया में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में 20405310 रूपये का समझौता हुआ, 8742985 रूपये की वसूली हुई. व्यवहार न्यायालय नवगछिया में मामले के निष्पादन के लिए राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। मामले के निष्पादन के लिए छह बैंच बनाए गए थे. प्रथम बेंच पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय नीरज बिहारी लाल, पैनल अधिवक्ता कुंदन कुमार चौधरी थे. इस बैंच पर 94 मामलों का निष्पादन किया गया.
जिसमें 900388 रूपये का समझौता हुआ. दूसरे बेंच पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम नरेंद्र पाल सिंह, पैनल अधिवक्ता शिव शंकर चौधरी मौजूद थे. इस बेंच पर तीन दुघर्टना वाद निपटाए गए. 2590000 रूपये का समझौता हुआ. बैंक के 115 वाद का निपटारा किया गया. इस बैंच पर 2778329 रूपये का समझौता हुआ. तीसरे बैंच पर अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम फिरोज आलम, पैलन अधिवक्ता अमित कुमार यादव मौजूद थे.
अपराधिक एवं बीएसएनएल के दो वाद निपटाए गए. चौथे बेंच पर अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी तृतीय राकेश रंजन सिंह, पैनल अधिवक्ता जयप्रकाश पासवान मौजूद थे. इस बैंच पर अपराधिक समनिय वाद छह, बिजली वाद नो, बैंक के 124 वाद का निष्पादन किया गया. 5780200 रूपये का समझौता हुआ.
पांचवे बेंच पर प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी तुसार सिंह, पैनल अधिवक्ता रविंद्र कुमार मौजूद थे. इस बैंच पर 16 अपराधिक मामले, एक बिजली वाद, बैंक के 25 वाद का निष्पादन किया गया. जिसमें 2487800 रूपये का समझौता हुआ. बीएसएनएल के दो मामले, बैंक के 378 मामले का निष्पादन किया गया. 20405310 रूपये का समझौता हुआ. 8742985 रूपये की वसूली हुई.