नारायणपुर – प्रखंड के विभिन्न पंचायत के विभिन्न गॉव में गंगा एवं कोसी नदी,पोखर किनारे समेत घर दरवाजे के साथ सार्वजनिक स्थल पर लोक आस्था का महापर्व छठ का त्यौहार चार दिनों में उगते सुर्य को अर्ध्य देकर भगवान भास्कर की स्तुति के साथ क्षेत्र में महापर्व छठ संपन्न हो गया। गंगा एवं कोसी नदी के साथ दह पोखर में बैरेकेटिंग के साथ गोताखोर एवं पुलिस के साथ दंडाधिकारी तैनात था मौके पर बीडीओ हरीमोहन कुमार सीओ अजय कुमार सरकार विभिन्न छठ घाटो पर वाहन के साथ साथ नाव पर से.
गोताखोर के साथ गश्ती करते देखा गया। महापर्व को लेकर विभिन्न चौक चौराहे, रेलवे केबिन पर जगह-जगह पुलिस जवानों को पदाधिकारी एवं मजिस्ट्रेट की तैनाती थी। रेलवे समपार के पास भी रेल की ओर से पुलिस जवान को तैनात किया गया था। इसी बीच रेल की गति भी धीमी रही।जबकी नारायणपुर एनएच पर ट्रक को पुजा के समय में डाला लेकर व व्रती के साथ श्रद्धालुओ के आने जाने के दौरान वाहन को रोक दिया गया था।