


नवगछिया : लोक सभा चुनाव को लेकर अनुमंडल कार्यालय सभागार में सेक्टर पदाधिकारियों के साथ बैठक की गयी. गोपालपुर एवं बिहपुर विधान सभा के सेक्टर पदाधिकारी मौजूद थे. सभी सेक्टर पदाधिकारी को मतदान केंद्र का सत्यापन करने का निर्देश दिया गया. मतदान केंद्र पर स्लोप, बिजली पानी की व्यवस्था, शौचालय व अन्य व्यवस्था को देखना है. मतदान केंद्र तक पहुंचने वाले रास्तक का जायजा लेने को कहा. पिछले चुनाव में किसी मतदान केंद्र पर वोटिंग के समय कोई समस्या हुई हो, तो उसे भी चिह्नित करने का निर्देश दिया. सभी सेक्टर पदाधिकारी को अपने अपने मतदान केंद्र में लगातार गश्त करेंगे, ताकि वोटरों में विश्वास पैदा हो सके. गोपालपुर में 36 सेक्टर पदाधिकारी है. बिहपुर में 35 सेक्टर पदाधिकारी हैं.

