नवगछिया। लोकसभा चुनाव को लेकर भागलपुर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी नवल किशोर चौधरी के आदेशानुसार नवगछिया पुलिस जिले के सभी थाना क्षेत्रों में स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी के द्वारा सघन वाहन जांच किया जा रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को बिहपुर विधानसभा क्षेत्र एनएच 31 महंत बाबा स्थान चौक पर चेक पोस्ट स्थापित कर स्टेटिक मजिस्ट्रेट राम अनुग्रह प्रसाद, झंडापुर थाना के पुलिस पदाधिकारी एसआई धर्मवीर कुमार, एसआई लक्ष्मण प्रसाद एवं पुलिस बल के साथ सघन वाहन चेकिंग किया गया।
इस दौरान दो पहिया व चार पहिया एवं भारी वाहनों को रोककर हेलमेट, ऑनर बुक, ड्राइवरी लाइसेंस, डिक्की एवं शरीर की जांच की गई। पुलिस पदाधिकारी एसआई धर्मवीर कुमार ने कहा की चेक पोस्ट पर लगातार सभी प्रकार की वाहनों को रोककर जांच करने का दिशा निर्देश दिये गए हैं।
उन्होंने सभी चालकों से अपील किया है कि वाहन के साथ जरूरी कागजात व हेलमेट रहना अनिवार्य है। यदि कोई भी चालक इन नियमो का पालन नही करता है तो पकड़े जाने पर नियमानुसार तय जुर्माना राशी भरना पड़ेगा। एस स्टेटिक मजिस्ट्रेट ने कहा, चयनित चेक पोस्ट पर 24 घँटे वाहनों की जांच की जाएगी।