नवगछिया : लोकसभा चुनाव की तैयारी के बारे में एसपी नवगछिया ने जानकारी दी. उन्होंने कहा कि लोक सभा निर्वाचन शांतिपूर्ण भयमुक्त एवं निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने हेतु नवगछिया पुलिस दृढ़ संकल्पित हो कार्य कर रही है. मतदान के दौरान निष्पक्षता बरतना हमारी प्राथमिकता के साथ नैतिक तथा वैधानिक जिम्मेवारी है. चुनाव के पूर्व प्राप्त सीएपीएफ कम्पनी के लिए रोजना प्लान तैयार तैयार किया गया है.
सीएपीएफ कम्पनी को अपराधियों की धड़पकड़, सघन वाहन जांच अभियान, शराब के विरुद्ध छापेमारी, गोपनीय सूचना के तहत छापेमारी तथा फ्लैग मार्च किया जा रहा है. गोपालपुर थाना क्षेत्र के गोसाईगांव, महादलित टोला, तांती टोला में पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में फ्लैग मार्च किया गया. लूटकांड के वारंटी को धोबिनिया से नंदा यादव को गिरफ्तार किया. नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत वाहन चेकिंग में 36 वाहनों से 74, 500 रुपये की राशि वसूल की गयी.