


गोपालपुर : लोक विकास पार्टी के द्वारा गोपालपुर प्रखंड में एक दिवसीय धरना लोक विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उमेश शर्मा के अध्यक्षता में की गई।प्रखंड के अंतर्गत विस्थापित एवं भूमिहीन परिवार को 10 डिसमिल बासगी बास जमीन एवं निर्धन एवं गरीब परिवार को पक्के के घर एवं बंधुपाध्याय आयोग के तहत एक एकड़ उपजाऊ जमीन देने के संबंध में एक दिवसीय धरना प्रखंड.

कार्यालय में दिया गया। साथ ही मांग को रखा कहा अगर सरकार उनकी सुध नहीं लेंगे तो वह व्यापक रूप से बड़ी संख्या में धरना प्रदर्शन करेंगे । बैठक में उपस्थित उमेश शर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष लोक विकास पार्टी, संगीता देवी महिला सेल प्रखंड अध्यक्ष गोपालपुर, मंगली देवी जिला अध्यक्ष नवगछिया, रमन दास जिला उपाध्यक्ष, सुदामा दास एवं सोनू कुमार प्रखंड अध्यक्ष रंगरा आदि कई दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
