- नवगछिया अनुमंडल परिसर में लोक विकास पार्टी ने दिया धरना
लोक विकास पार्टी ने शुक्रवार को बिहार सरकार द्वारा कारा कानून में संशोधन किए जाने का विरोध करते हुए नवगछिया अनुमंडल परिसर में धरना प्रदर्शन किया है. धरना प्रदर्शन का नेतृत्व सुदामा दास कर रहे थे. इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि बिहार सरकार द्वारा कानून में संशोधन किए जाने के बाद कई सजायाप्ता बाहुबली और अपराधी जेल से बाहर आ गए हैं. कई ऐसे भी अपराधी अब छुट्टा घूमेंगे जिनका जी कृषनैया हत्याकांड में अहम भूमिका है.
पार्टी के नेताओं ने सरकार पर दलित विरोधी होने का आरोप लगाया है जबकि कहा गया है कि अगर इस कानून के संशोधन को सरकार वापस नहीं लेती है तो वे लोग आए दिन धारदार आंदोलन चलाएंगे. धरना प्रदर्शन में उमेश शर्मा, बमबम दास, अमित कुमार, बिंदेश्वरी राम, शंभु दास, सुबोध शर्मा, जनार्दन राय, अरविंद राम समेत अन्य भी मौजूद थे.