नवगछिया – प्रशासन द्वारा तय किए गए लॉकडाउन का नवगछिया में पालन नहीं हो रहा है. कई दिनों तक लॉकडाउन का पालन नहीं होने के बाद शनिवार को पुलिस की एक टीम ने नवगछिया बाजार में फ्लैग मार्च किया था तो दुकान है शाम 6:00 बजे तक बंद हो गई थी. लेकिन रविवार को स्थिति जस की तस हो गई. लोग देर शाम तक अपनी दुकानों में जमे थे और नवगछिया बाजार में बड़े पैमाने पर वाहनों की आवाजाही हो रही थी. सबसे हैरतअंगेज बात यह है कि प्रशासनिक स्तर से मॉल को बंद रखने का निर्देश देने के बाद भी नवगछिया के तीन मॉल रविवार को भी खुले देखे गए.
मालूम हो कि नवगछिया में लगातार कोरोना की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. रोज दहाई संख्या में कोरोना संक्रमित मामले सामने आ रहे हैं. दूसरी तरफ नवगछिया शहर के इतर ग्रामीण क्षेत्रों में स्थिति और भी भयावह हो गई. रविवार को ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न बाजारों से सूचना मिली है कि वहां पर सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन का पालन नहीं के बराबर किया जा रहा है. नवगछिया के थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राज कपूर ने बताया कि जो भी व्यक्ति लॉक डाउन का उल्लंघन कर रहा है उस पर आए दिन कड़ी कार्रवाई संभव है.