नारायणपुर: बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण बिहार में पाँच मई से लॉकडाउन लागू कर दिया गया है जिसमें मधुरापुर बाजार को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। मधुरापुर बाजार में कंटेनमेंट जोन घोषित होने के बावजूद भी कुछ दुकानदार दुकान खोलकर दुकान चलाते हैं जिसके कारण प्रशासन के द्वारा दुकान भी सील किया गया है।
दुकान खोलने का खबर प्रकाशित होना, दुकान सील होने के बाद प्रकाशित होना इस बात को लेकर मधुरापुर का रामू भगत और सिकंदर ठठेरी ने बलाहा निवासी कौशल किशोर मिश्र के घर पर मंगलवार को बीस से पच्चीस अज्ञात व्यक्ति के साथ आ धमका और इस प्रकार की खबर को प्रकाशित करने या वायरल करने की बात पर दोनों ने मिलकर गाली गलौज और जान मारने की धमकी दिया हालांकि आसपास के.
लोगों ने वहां बीच बचाव किया और लोगों की संख्या देखकर कौशल किशोर मिश्र ने घर में घुसकर जान बचाया। श्री मिश्र ने इसकी जानकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी हरिमोहन कुमार को दिया। पत्रकार कौशल किशोर मिश्र ने रामू भगत,सिकंदर ठठेरी सहित बीस अज्ञात के खिलाफ भवानीपुर ओपी में प्राथमिकी के लिये आवेदन दिया है।