फूलों की खेती और व्यवसाय से जुड़े लोगों की टूट चुकी है कमर,मंडी में व्यवसायियों के पास फूल रखे रखे सड़ रहे हैं
रिपोर्ट:-निभाष मोदी,भागलपुर।
भागलपुर, कोरोना के जंग में लॉक डाउन का एक साइड इफेक्ट भागलपुर में फूल की खेती और उसके व्यवसाय से जुड़े लोगों पर साफ दिख रहा है, लॉकडाउन के चलते फूल खेतों से मंडियों तक नहीं पहुंच रहे तो वही मंडी के व्यवसायियों के पास रखे रखे फूल सड़ रहे हैं क्योंकि लॉकडाउन में इस बार सरस्वती पूजा पर पाबंदी लगने के चलते व मंदिर बंद होने और शादियां सीमित तरीके से होने के चलते फूल की मांग ही नहीं है,शादी-विवाह का सीजन है बावजूद इसके फूलों की बिक्री नहीं हो रही है, दुकानों पर सन्नाटा पसरा है, लग्न का समय है शादी ब्याह भी खूब हो रहे हैं.
लेकिन दूसरी तरफ अगर देखा जाए तो जो फूल और कुकी का कारोबार जो लोग करते हैं उनके दुकानों पर सन्नाटा पसरा हुआ है दरअसल पूरे सूबे में 6 फरवरी तक पाबंदियां लगाई गई है और सभी सार्वजनिक कार्यक्रम इसके अलावा इवेंट्स और शादियों में भी पाबंदी है लिहाजा देखिए कि यह भागलपुर के फूल मंडी में सन्नाटा पसरा हुआ है और यहां पर आमतौर पर अगर इस समय देखते थे तो यहां पर बाजार काफी गुलजार हुआ करता था, जहां पर गाड़ियां सजती थी, लोग आकर बुके खरीदते थे लेकिन यहां पर दुकानदार तो मौजूद है लेकिन खरीदार ही नहीं है। फुल बेवफाई काफी निराश बैठे हैं मानो उसकी कमर टूट चुकी हो।