


नवगछिया – भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने जिला बनने के मुद्दे पर कहा कि वे केंद्र सरकार के नुमाइंदे हैं, इस विषय पर मुख्यमंत्री जवाब देंगे. जब उन्हें संदर्भित कमेटी मे डिप्टी सीएम के बतौर अध्यक्ष होने की जानकारी दी गयी तो उन्होंने कहा कि अच्छा है, तक तो यहां के लोगों की इच्छा जरूर पूरी होगी. प्रदेश अध्यक्ष ने बिहपुर विधायक को बंधक बनाये जाने वाले प्रकरण पर कहा कि शैलेंद्र संवेदनशील हैं और जनता की उन्हें फिक्र है. नहीं तो वे इलाके में नहीं जाते. जो भी बात सामने आयी है, वह मंत्रालय और सरकार के संज्ञान में है. निश्चित रूप से काम होगा.
