

नवगछिया : लोक सभा चुनाव को लेकर अर्द्धसैनिक बल की एक कंपनी नवगछिया आज शुक्रवार को पहुंचेगी. अर्द्धसैनिक बल को तेतरी के पंचायत सरकार भवन में ठहराया जायेगा. नवगछिया पुलिस जिला के सीमावर्ती क्षेत्र में अर्द्धसैनिक बल को प्रतिनियुक्त किया जायेग. रंगरा कुरसेला बार्डर, भवानीपुर व खगड़िया बार्डर, ढोलबज्जा व मधेपुरा बार्डर, पूर्णिया सीमावर्ती क्षेत्र मोहनपुर, जाह्नवी चौक पर तैनात किया जायेगा. शराब हथियार बरामद को लेकर कार्रवाई की जायेगी.
