नवगछिया के खरीक थाना क्षेत्र के लोदीपुर गंगा दियारा में जमीन पर वर्चस्व को लेकर अपराधिक गिरोह के बीच हुई गोलीबारी मामले में गंभीर रूप से घायल निरंजन नगर निवासी कैलाश चौधरी के बयान पर खरीक थाना में आर्म्स एक्ट और जान मारने का प्रयास के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. गोलीबारी में घायल कैलाश चौधरी ने गोलीबारी की घटना में शामिल अपराधियों का नाम पुलिस को बताया. गंगा दियारा पर वर्चस्व स्थापित करने को लेकर हुई गोलीबारी की घटना में गंगा दियारा क्षेत्र का कुख्यात अपराधी रहा फरीदपुर निवासी पागो मंडल उर्फ पागल मंडल को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कुख्यात पागो मंडल का अपराधिक इतिहास रहा है.बीते दो दशक पूर्व कुख्यात पागो मंडल का आतंक चरम पर था.खरीक थाना में दर्ज हत्या लूट अपहरण सहित संगीन आरोपों में तकरीबन एक दर्जन से अधिक मामले में नामजद रहा है.बदलते समय के मुताबिक भागो मंडल ने अपनी स्थिति में भी बदलाव किया .हालांकि पूर्व की तुलना में मौजूदा समय में पागो मंडल की संलिप्तता कम रही है.
गोलीबारी कांड में गंगा दियारा का शातिर पप्पू यादव ,सकला यादव, राजा यादव,हुडी यादव समेत अन्य कई अपराधियों का नाम प्रकाश मेंआया है.थानाध्यक्ष सूबेदार पासवान ने बनाया बताया कि गोलीबारी में घायल खुला कैलाश चौधरी के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है गिरफ्तार पागो मंडल का आपराधिक इतिहास रहा है.