

भागलपुर/निभाष मोदी

भागलपुर,इन दिनों भागलपुर के सोशल मीडिया में तमंचा लहराता हुआ वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है , तमंचा लहराता वीडियो भागलपुर के लोदीपुर थाना क्षेत्र के कोढ़ा का बताया जा रहा है, जहां इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में हथियार लहराते हुए युवकों ने रघुवीर सिंह के घर के सामने हंगामा किया साथ ही दरवाजा खोलने का प्रयास किया और जान से मारने की धमकी भी दी, हथियार कमर से निकाल कर हाथ में लेकर जा रहे शख्श का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।

इसको लेकर रघुवीर सिंह की पत्नी अपनी व परिवार के जान बचाने की गुहार लगाने थाना से वरीय अधिकारियों के कार्यालय का दरवाजा खटखटा रहे हैं लेकिन फिलहाल इस मामले को पुलिस गम्भीरता से नहीं ले रही है। राखी अपने पति के साथ डीआईजी कार्यालय भी पहुँची यहाँ उन्हें सोमवार को आने के लिए कहा गया। डरी सहमी राखी ने बताया कि घर के सामने की ही जयशंकर सिंह अपने साथी के साथ आकर धमकी दी है उनके पास हथियार था। लगातार घर खोलने के लिए कहा जा रहा था घर खोलते तो जान से मार देता।


सामने में सड़क बनाने को लेकर वीवाद था। मामले के बाद थाना गए एप्लिकेशन दिये एफआईआर दर्ज नहीं किया गया। उसके बाद एसपी के पास गए वो नहीं थे डीआईजी पास आये यहाँ सोमवार को बुलाया गया है। काफी डर लग रहा है बच्चे के अपहरण की धमकी दी गयी है। आज कल बदमाशों का मनोबल बढ़ गया है मुख्यमंत्री जी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। हम शरीफ लोग है हमें परेशान किया जा रहा है। इसको लेकर अधिकारी कुछ भी बोलने से इनकार कर रहे हैं। डीएसपी विधि व्यवस्था गौरव कुमार ने फ़ोन पर बताया कि मामले को देखते हैं और कार्रवाई करते हैं। देखना शेष है पूरे मामले में पुलिस क्या कुछ कार्रवाई करती है।
Byte: राखी कुमारी, पीड़िता
