भागलपुर: लोदीपुर थाना क्षेत्र के गौहारियो गांव में स्थित 1 एकड़ 40 डिसमिल चमरिया पोखर में असामाजिक तत्वों द्वारा जहर दिए जाने से लाखों रुपये की मछलियों की मौत हो गई। पीड़ित छोटे लाल मंडल, जो इस पोखर में मछली पालन करते हैं, ने बताया कि 13 जून की रात लगभग 11 बजे गांव के ही चंदन मंडल, तिरंगा मंडल और इन्द्रदेव मंडल ने उनके पोखर में जहर डाल दिया और भाग गए।
देखते ही देखते करीब 5 क्विंटल मछलियां मर कर किनारे आ गईं। पीड़ित छोटे लाल मंडल के अनुसार, मछलियां अभी छोटी थीं, इसलिए करीब 2 लाख का नुकसान हुआ है, लेकिन कुल आंकड़ा 10 लाख के पार है।
छोटे लाल मंडल ने इस घटना की लिखित शिकायत लोदीपुर थाना में की थी, लेकिन पुलिस ने संतोषजनक कार्रवाई नहीं की। इस बीच, असामाजिक तत्वों द्वारा पीड़ित को जान से मारने की धमकियां भी दी जा रही हैं, जिससे उनका परिवार काफी डरा और सहमा हुआ है। मछली पालन ही उनका एकमात्र जीविका का साधन है।
न्याय की गुहार लगाते हुए, छोटे लाल मंडल और उनकी पत्नी शांति देवी भागलपुर पूर्वी प्रक्षेत्र पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय पहुंचे और एक लिखित शिकायत दर्ज कराई हैं ।