नवगछिया के खरीक प्रखंड के खरीक बाजार पंचायत के वार्ड 12 के सदस्य रुकेश दास ने पंचायत में हो रहे लोहिया स्वच्छ भारत मिशन से सोख्ता निर्माण के नाम पर लूट मचाने का आरोप लगाते हुए प्रखंड समन्वयक एवं डीडीसी को आवेदन दिया है. कहा है कि उक्त योजना के तहत सरकारी मापदंड के अनुसार प्रत्येक सोख्ता का 31 हजार रुपये की लागत से निर्माण होना है, लेकिन मुखिया, संवेदक, जेई समेत संबंधित विभाग के.
अन्य पदाधिकारियों की मिलीभगत से महज 9796 रुपये की लागत से निर्माण हो रहा है. ऐसे में सरकार की शेष राशि कहां जा रही है, इसकी जांच की जरूरत है. आवेदन में यह भी लिखा है कि जब इसका विरोध किया तो, संवेदक ने आधा-अधूरा कार्य पर ही निर्माण बंद कर दिया. जिसके कारण गढ्ढे में गिरकर गांव के बच्चे रोज चोटिल हो रहे हैं. मुखिया इंदू देवी ने बताया कि सरकार के मापदंड के अनुसार ही कार्य हो रहा है. कुछ वार्ड सदस्य निजी स्वार्थ के लिए इस तरह अनर्गल आरोप लगा रहे हैं. मैं खुद जांच के लिए तैयार हूं.