नवगछिया : लोजपा रामविलास पासवान के संसदीय बोर्ड की समीक्षा बैठक नवगछिया पुलिस जिला के मुख्य कार्यालय में आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रविशंकर प्रसाद ने की। इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में संसदीय बोर्ड के प्रदेश महासचिव और सीमांचल प्रभारी मृत्युंजय कुमार सिंह उर्फ फूल सिंह ने शिरकत की।
बैठक में सबसे महत्वपूर्ण विषय यह था कि नवगछिया पुलिस जिला में संसदीय बोर्ड से संबंधित विवादों का समाधान किया गया। मुख्य अतिथि मृत्युंजय कुमार सिंह ने स्पष्ट किया कि नवगछिया जिले में लोजपा के संसदीय बोर्ड के जिला अध्यक्ष केवल रविशंकर प्रसाद ही हैं और वह आगे भी बने रहेंगे। अगर कोई अन्य व्यक्ति इस पद पर दावा करता है, तो उसके खिलाफ पार्टी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
इस अवसर पर 28 नवंबर 2024 को पार्टी के स्थापना दिवस पर कार्यक्रम की तैयारी की भी चर्चा हुई। जिला अध्यक्ष रविशंकर प्रसाद और अन्य पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे भारी संख्या में पटना पहुंचकर पार्टी के स्थापना दिवस कार्यक्रम को सफल बनाएं।
समीक्षा बैठक में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मुख्तार आलम, जिला उपाध्यक्ष प्रभास पासवान, संसदीय बोर्ड के जिला उपाध्यक्ष सुबोध पासवान, रंगरा और नारायणपुर प्रखंड के अध्यक्ष, जिला सचिव शिवानंद और अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक के अंतर्गत विभिन्न पदों पर नए पदाधिकारियों की नियुक्ति भी की गई, जिनमें जिला महासचिव कृष्ण कन्हैया लाल भारती, सुबोध पासवान, अर्जुन साह सहित अन्य शामिल हैं।