


नवगछिया। लोजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सह खगड़िया लोकसभा के प्रभारी सुरेश भगत पर परबत्ता पुलिस के प्रतिवेदन पर अनुमंडल दंडाधिकारी नवगछिया द्वारा धारा 107 की कार्रवाई प्रारंभ की गई है। वहीं इस मामले में श्री भगत ने कहा की पुलिस एवं प्रशासन ईमानदार आदमी के पीछे लगी हुई है। अपराधी बेखोफ घूम रहे हैं और अपराध कर रहे हैं लेकिन पुलिस एवं नवगछिया प्रशासन भले लोगों पर 107 की कार्रवाई कर अपनी खानापूर्ति कर रही है। अपराधी अपराध कर रहा है लेकिन पुलिस मौन धारण किए हुए है। उन्होंने कहा, पूरे अनुमंडल में चुनाव को लेकर जो धारा 107 की कार्रवाई चलाई गई है वह सिर्फ निर्दोष एवं कानून में विश्वास रखने वाले लोगों पर किया गया है जबकि अपराधी बचे हुए हैं। कहीं ना कहीं पुलिस एवं अनुमंडल प्रशासन पर से आम आदमी का विश्वास कम होते जा रहा है।

