


नवगछिया के लोजपा नेता विजेंद्र शर्मा ने प्रमंडलीय आयुक्त को लिखित आवेदन देते हुए नवगछिया के सीओ की मिली भगत से दाखिल खारिज के मामले में गोरख धंधा चलाने का आरोप लगाया है. विजेंद्र के कुछ मामलों का जिक्र करते हुए कहा कि दाखिल खारिज के प्रस्ताव को सीओ द्वारा अस्वीकृत कर दिया जाता है और जब आवेदक परेशान हो कर कार्यालय का चक्कर लगाने लगता है तो दलालों के माध्यम से उसका दोहन कर काम किया जाता है. मामले में विजेंद्र ने जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है.
