भागलपुर : भागलपुर व्यवहार न्यायालय के परिसर में जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरविंद कुमार पांडेय द्वारा ऑनलाइन इसका शुभारंभ किया गया। मौके पर डीएम प्रणव कुमार सहित कोर्ट के वरीय अधिकारियों व कर्मचारियों ने भी अपना योगदान दिया।
बता दें कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशों के तहत भागलपुर के कोर्ट परिसर में बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के मार्गदर्शन में ऑनलाइन राष्ट्रीय लोक अदालत का पहली बार आयोजन जिला किया गया, जिसके लिए कुल 10 बेंच बनाए गए थे, जिसमे भागलपुर सदर के लिए 6 नवगछिया के लिए 3 और कहलगांव के लिए एक बेंच का गठन किया गया था।
और इस बेंच के तहत अधिकतर वादों के विवादों को ऑनलाइन निपटारा किया किया गया। इस बाबत जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव रुम्पा कुमारी ने कहा कि कोविड 19 का खतरा अभी टला नहीं है
इसी को देखते हुए इस बार वादों के निपटारे के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया की शुरुआत की गई है, चूंकि आज वर्चुअल लोक अदालत का फाइनल डे है, जिसमें सामा के पोर्टल पर डाले गए तमाम मामलों को जल्द निपटारे को लेकर यह आयोजन किया गया।