


नवगछिया : विधिक सेवा प्राधिकार बिहार पटना के तत्वाधान में नवगछिया व्यवहार न्यायालय में शनिवार को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में तुला एवं समझौते के आधार पर कुल 10 मामलों का निष्पादन किया गया.

निष्पादित मामलों में नो सुलहनिय अपराधिक मामले एवं एक मोटर दुर्घटना के मामले शामिल हैं. मोटर दुर्घटना मामले का सेटलमेंट पांच लाख 50 हजार में किया गया. मामले के निष्पादन को लेकर नवगछिया राष्ट्रीय लोक अदालत में तीन बेंच बनाए गए थे.

बेंच संख्या एक पर न्यायिक पदाधिकारी के रूप में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय अमिताभ चौधरी एवं पैनल के अधिवक्ता नवीन कुमार, बेंच संख्या दो पर न्यायिक पदाधिकारी के रूप एसीजेएम थ्री प्रमोद कुमार पांडे एवं पैनल के अधिवक्ता नंदलाल यादव थे.

वहीं बैंक संख्या तीन पर न्यायिक पदाधिकारी के रूप प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी कुमार पंकज एवं अधिवक्ता अमित कुमार यादव थे.
