कोर्ट में आज गवाही होनी थी लेकिन एक व्यक्ति के हाजिर नहीं होने के कारण डेट बढ़ा आगे
भागलपुर/निभाष मोदी
भागलपुर।बिहार सरकार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन और बिहपुर के विधायक इंजीनियर शैलेंद्र कोर्ट पहुंचे। जहां परवाल दत्ता एडीजे वन की कोर्ट में आज 2009 लोकसभा चुनाव के दौरान नवगछिया के बीहपुर झंडापुर में चुनाव के दौरान एक पान की गुमटी में सैयद शाहनवाज हुसैन और इंजीनियर शैलेंद्र का कैलेंडर बरामद किया गया था। जिसको लेकर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया था।
जिस मामले में आज कोर्ट में गवाही होनी थी। लेकिन एक व्यक्ति के हाजिर नहीं होने के कारण आज गवाही नहीं हो पाई और इसे अगले डेट पर रख दिया गया है। वही मंत्री ने कहा कि पहले भी एक झूठे मुकदमे में वह कुछ दिन पहले रिहा हो चुके हैं और यह मामला भी झूठा है। उन्होंने कहा कि चुनाव के समय अधिकारी बड़े नेताओं को परेशान करने के लिए गलत केस करते हैं। इस केस का फैसला आने के बाद गलत केस करने वालों पर वह कानूनी कार्रवाई करेंगे।