

भागलपुर : लोकसभा चुनाव में मिली जीत की खुशी में भागलपुर का प्रसिद्ध जर्दालु आम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति को भेजा गया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यह तौहफा भिजवाया है।

भागलपुर के रसीले और सुपाच्य जर्दालु आम की विशेष पहचान है। हर साल प्रधानमंत्री और महामहिम राष्ट्रपति समेत अन्य गणमान्य व्यक्तियों को यह आम भेजा जाता है। 2007 से लगातार हर साल प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति इसका स्वाद चखते आ रहे हैं, लेकिन इस बार यह खास है क्योंकि पहली बार किसी प्रधानमंत्री की जीत के बाद संदेश के रूप में जर्दालु आम भेजा गया है।

भागलपुर का जर्दालु आम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सौगात के रूप में भेजा गया है। आज जहां सरकार बनाने को लेकर नीतीश कुमार पर सभी नजरें टिकाए हुए हैं, वहीं इस बीच प्रधानमंत्री को सौगात भेजा जाना भी विशेष महत्व रखता है।

सुलतानगंज के किसान “मैंगो मैन” अशोक चौधरी के बगान से कृषि विभाग के अधिकारियों ने आम की पूरी जांच कर उसे तोड़कर पैकिंग करवाया था। आज विक्रमशिला एक्सप्रेस से 2000 किलो आम भेजा गया है। आनंद विहार टर्मिनल से यह आम बिहार भवन ले जाया जाएगा, जहां से महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल, केन्द्रीय मंत्रियों और अन्य विशिष्ट अतिथियों को वितरित किया जाएगा।