- पीड़ितों ने पुलिस को दी सूचना, पुलिस ने व्यक्त की अनभिज्ञता
नवगछिया – नवगछिया एनएच 31 स्थित कामाख्या पेट्रोल पंप के पास एक भवन में कुछ जालसाजों ने आसपास के गांवों की महिलाओं और पुरुषों को लोन देने का सब्ज बाग दिखा कर लाखों रुपये की ठगी कर भाग गए हैं. जालसाजों द्वारा 26 फरवरी को लोन देने की घोषणा की गयी थी लेकिन ठीक एक दिन पहले सभी जालसाज अपना बोरिया बिस्तर समेत कर भाग गए हैं. कार्यालय में होर्डिंग और कुछ रजिस्टर के अलावा कुछ नहीं है. जानकारी मिलते ही कई पीड़ितों ने उक्त कार्यालय पहुंच कर मामले की जानकारी मकान मालिक को दी, जिसके बाद मामले की सूचना स्थानीय थाने को दिए जाने की बात कही जा रही है. पीड़ितों में अधिकांश लोग रंगरा के मुरली चंद्रखरा, खरीक के मिर्जाफरी, तुलसीपुर, बिहपुर के गौरीपुर, नवगछिया के खगड़ा गांव के ग्रामीण हैं.
गांव गांव जा कर दिखाया सब्जबाग
ठगी के शिकार हुए चंद्रखरा निवासी अशोक कुमार मंडल, शांति देवी, मिर्जाफरी निवासी पिंकी देवी, लाल मोहम्मद समेत अन्य ने कहा कि कुछ दिन पहले ही उनलोगों के गांव में कुछ युवक पहुंचे और स्वयं सहायता समूह बनाने के बाद ऋण देने का सब्जबाग दिखाया. कहा गया कि जन अंबर निधि लि नाम की एक कंपनी है जिसका कार्यालय नवगछिया में हैं. जालसाजों ने इस तरह से कई गांवों में महिलाओं और पुरुषों का समूह तैयार किया. एक समूह में 15 से 20 सदस्य रखे जाते थे. समूह तैयार करने के बाद जालसाजों ने खाता खोलने के नाम पर प्रत्येक सदस्य से 1200 रुपये की उगाही कर ली.
पीड़ितों ने बताया कि जालसाजों ने 50 से भी अधिक समूह का निर्माण किया था. पीड़ितों ने अनुमान के आधार पर बताया कि जालसाजों ने तकरीबन 15 से 20 लाख की ठगी की होगी. पीड़ितों ने बताया कि उन लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी है. जानकारी दी गयी कि जालसाजों ने मकान मालिक को भी हमेशा धोखे में रखा. जब किसी को शक होता था तो कंपनी का नाम गूगल कर के दिखाया जाता था और लोगों को संतुष्ट किया जाता था. वर्तमान में सभी जालसाजों का मोबाइल नंबर ऑफ आ रहा है. पीड़ितों ने बताया कि जालसाजों में एक लड़की और तीन व्यक्ति शामिल थे. नवगछिया पुलिस ने मामले में अनभिज्ञता जाहिर किया है. लेकिन मामला संज्ञान में आने के बाद कार्रवाई करने की बात भी कही है. मालूम हो कि नवगछिया में इस तरह की घटना पहले भी सामने आ चुकी है.