नवगछिया : लोन देेने वाले अतिरिक्त रुपये देने के लिए ब्लैकमेल कर रहे हैं. इस संबंध में परवत्ता थाना के खगड़ा के पीड़ित पवन झा ने साइबर थाना में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. आवेदन के अनुसार मेरे पुत्र सुमित कुमार झा ने अपने मोबाइल नंबर से मोबाइल एप से स्वीफ्ट सेकेंड्स नाम की कंपनी से पांच हजार रुपये, रेडी केश नाम के कंपनी से 3500 रुपये लोन लिया था. स्वीफ्ट कंपनी से पांच हजार रुपये के बदले छह हजार रुपये देने की बात हुई थी. रेडी केश कंपनी से 3500 के बदले 4200 रुपये देने की बात हुई थी.
दोनों कंपनी को मेरे पुत्र ने आनलाइन रुपये वापस कर दिया. इसके बावजूद दोनों कंपनी के लोग विभिन्न मोबाइल नंबर से मुझे, मेरी पत्नी, सभी सगे संबंधी के मोबाइल पर फोन कर रुपये की मांग करते हैं. गंदी-गंदी गाली गलौज करते हैं. गालियां लिख कर मैसेज करते हैं. मेरे पुत्र के मोबाइल को हैक करके सारा मोबाइल नंबर लेकर विभिन्न नंबरों से फोन करके रुपये की मांग करते हैं. मोबाइल गैलरी से फोटो निकाल कर अश्लील व न्यूड फोटो सबके व्हाट्सएप पर भेज वायरल कर देने की धमकी देते है. इसके चलते 15-20 दिनों से पूरे परिवार का जीना हराम हो गया है.