


नवगछिया एसपी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार 30 नवंबर 2024 को खरीक थानांतर्गत कलवलीया धार समीप मोटरसाईकिल सवार चार अपराधकर्मियों के द्वारा एक व्यक्ति को हथियार का भय दिखाकर मोबाईल छिनकर भागने के क्रम में खरीक थाना टीम द्वारा अवैध हथियार के साथ 02 अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया गया एवं 02 भागने में सफल रहें थे। इस संबंध में खरीक थाना कांड संख्या 281/24, धारा-317 (5)/309(4) बीएनएस एवं 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।

मानवीय एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर कांड में संलिप्त अन्य वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु विभिन्न ठिकानों पर छापामारी की जा रही थी उसी क्रम में रविवार को अपराधकर्मी परबत्ता थाना क्षेत्र के जगतपुर निवासी रूपेश यादव पिता सर्विलाल यादव को गिरफ्तार किया गया एवं अन्य वांछित अभियुक्तों के विरूद्ध छापामारी की जा रही है। गिरफ्तार अपराधकर्मी रूपेश यादव का आपराधिक इतिहास रहा है। इसके विरुद्ध परबत्ता थाना में आधा दर्जन से अधिक बड़े आपराधिक कांड दर्ज है।
