

नवगछिया । खरीक थाना क्षेत्र में 30 नवंबर 2024 को हुए लूटकांड में फरार चल रहे अपराधकर्मी आनंद कुमार उर्फ आनंद यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। आरोपी परबत्ता थाना क्षेत्र के जगतपुर निवासी है, जिसका आपराधिक इतिहास रहा है। उसने अपने स्वीकारोक्ति बयान में कांड में संलिप्तता स्वीकारी। बता दें कि इस कांड में चार अपराधियों ने मोटरसाइकिल पर सवार होकर एक व्यक्ति से हथियार के बल पर मोबाइल छीन लिया था। पुलिस ने तत्क्षण कार्रवाई करते हुए दो अपराधियों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया था, जबकि दो फरार हो गए थे। मामले में खरीक थाना कांड संख्या 281/24, धारा-317 (5)/309(4) बीएनएस एवं 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। अब तक इस कांड में तीन आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है, जबकि अन्य की तलाश जारी है।