


नवगछिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओमप्रकाश ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर पत्रकारों को बताया कि 31 मार्च 2025 को कदवा थाना क्षेत्र के प्रतापनगर बजरंग बली मंदिर के समीप एक मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधकर्मी के द्वारा सिंधुजा माइक्रो फाइनांस बैंक आलमनगर मधेपुरा के कर्मी को अपने घर घोंघा जाने के क्रम में मोटरसाइकिल लूट लिया गया था। इस संबंध में वादी भागलपुर घोघा पक्कीसराय निवासी आशीष कुमार पिता राजकुमार साह के फर्द बयान के आधार पर कदवा थाना कांड संख्या 40/25, धारा 309(4) बीएनएस के तहत अज्ञात के विरुद्ध कांड दर्ज किया गया। कांड की गंभीरता को देखते हुए नवगछिया पुलिस अधीक्षक प्रेरणा कुमार के निर्देशन एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा मानवीय एवं तकनीकी अनुसंधान कर घटना के महज 24 घंटे के भीतर लूटी गई मोटरसाइकिल एवं अन्य सामान को पंचगछिया बहियार कदवा से बरामद किया गया। वही कांड में संलिप्त अपराधकर्मी के विरुद्ध छापेमारी की जा रही थी उसी क्रम में बुधवार को अपराधकर्मी कदवा पंचगछिया निवासी सन्नी कुमार पिता अशोक सिंह को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधकर्मी सन्नी कुमार के द्वारा अपने दोस्त के साथ मिलकर लूट की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार किया गया। घटना में शामिल अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार सन्नी का आपराधिक इतिहास रहा है।
