घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद
नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने गोपालपुर थाना में आयोजित प्रेस वार्त्ता में बताया कि गोपालपुर पुलिस ने लूट की घटना के महज 36 घंटे के अंदर लूटी गयी स्कूटी, दो एंड्रॉयड मोबाइल व अपराधियों द्वारा घटना को अंजाम देने में उपयोग की गयी बाइक को बरामद कर बडी उपलब्धि हासिल किया है. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि 26/27अगस्त की रात्रि 12.00 बजे इस्माईलपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर चंडीस्थान के दो लडके अपनी स्कूटी से नवगछिया रेलवे स्टेशन से अपने घर जा रहे थे कि गोसाईंगांव इस्माईलपुर रोड में लोहा पुल लक्ष्मीपुर पर एक पलसर मोटरसाइकिल पर सवार तीन लडके द्वारा पीछा कर रोककर उसका स्कूटी व दो मोबाइल लूट लिया. इस संबंध में सोशल मीडिया के माध्यम से सूचना मिली. सूचना मिलने पर गोपालपुर थानाध्यक्ष से मामले की जानकारी मांगने पर थानाध्यक्ष ने इस प्रकार की किसी तरह की सूचना थाना को प्राप्त नहीं होने की जानकारी दी.
थानाध्यक्ष गोपालपुर स्वयं पीडित युवक से मिलकर प्राथमिकी दर्ज कर त्वरित अनुसंधान करते हुए अपने अन्य सहयोगियों के सहयोग से मात्र 36घंटे के अंदर घटना का उद्भेदन करते हुए चार अपराधियों को लूटी गयी दो मोबाइल फोन व स्कूटी गिरफ्तार अपराधी रवि कुमार के घर से एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में गोपालपुर थाना में मामला दर्ज किया गया. उन्होंने बताया कि घटना में तीन अपराधी शामिल थे. लूटी गयी दो मोबाइल साहू टोला भवानीपुर के चंदन कुमार पिता महेन्द्र सिंह को बेची गयी. दोनों मोबाइल चंदन के पास से बरामद किया गया. एसपी ने बताया चंदन कुमार ड्रग्स का कारोबार करता है. जिसकी जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि इस कांड में शामिल अपराधी क्रश:रवि कुमार पिता प्रमोद यादव, ग्राम गोसाईंगांव, शिवम कुमार पिता संजय सिंह धरहरा व सूरज कुमार पिता नागेन्द्र सिंह ग्राम सिंघिया मकंदपुर है.
उन्होंने बताया कि गोपालपुर थाना में इन तीनों पर पूर्व से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और तीनों जमानत पर कुछ दिन पहले जेल से बाहर आये हैं. इन तीनों का जमानत रद्द कराने व स्पीडी ट्रायल चला कर सजा दिलवाया जायेगा. छापेमारी दल में शामिल गोपालपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार को दो हजार नगद, पुअनि संजय कुमार मंडल को एक हजार रुपए, सअनि द्वय रविंद्र कुमार सिंह व उपेन्द्र मुखिया को एक एक हजार रुपए व सिपाही कुमोद कुमार, राज कुमार, चालक सिपाही धनंजय सिंह, गृहरक्षक संजीव कुमार, नंदकुमार साह, कृष्ण कुमार, चौकीदार अरुण कुमार पासवान, आलोक कुमार दास, अजीत कुमार पासवान, सिंधु कुमार व विजय पासवान को चार चार सौ रुपये नगद पुरस्कार देने की घोषणा की घोषणा नवगछिया एसपी ने किया.