

भागलपुर जिले के कहलगांव शहर में अपराधियों ने लूट का विरोध करने पर दवा कारोबारी कुमोद गुप्ता को हथियार से प्रहार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि कहलगांव शहर के पुरानी सरकारी अस्पताल के पास स्थित लक्की मेडिकल के मालिक कुमोद गुप्ता शनिवार की देर रात प्रतिष्ठान बंद कर अपने घर पहुंचे और जैसे ही उन्होंने मुख्य द्वार खुलवाया तभी पहले से घात लगाए चार-पांच की संख्या में अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर उनसे जबरन बिक्री के पैसे को लेना चाहा। सूत्रों ने बताया कि गुप्ता ने विरोध करते हुए शोर मचाना शुरू कर दिया और फिर आसपास के लोगों को आते देख अपराधियों ने हथियार से प्रहार कर उन्हें घायल कर दिया और फरार हो गये। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरु की।

वहीं, बाद में कहलगांव के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी ली और वहां पर स्थित सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर अपराधियों की पहचान करने का निर्देश स्थानीय थानाध्यक्ष को दिया। इस बीच कहलगांव के भाजपा विधायक पवन कुमार यादव एवं नगर पंचायत अध्यक्ष संजीव कुमार ने मौके पर पहुंचकर घायल दवा कारोबारी के परिजनों से मुलाकात की और इस मामले में शामिल सभी अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी का भरोसा परिजनों को दिया।