जल थल वायु तीनों स्तर से होगा सुरक्षा
ड्रोन से रखेंगे सुरक्षा पर नजर
नवगछिया। लोकसभा चुनाव को लेकर के नवगछिया पुलिस द्वारा तैयारी शुरू कर दिया गया है। इस चुनाव को शांतिपूर्ण एवं सद्भावपूर्ण मतदान हो इसके लिए पूर्व से ही तैयारी कर दिया गया है। इसे लेकर के नवगछिया एसपी पूरण कुमार झा ने सोमवार को अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता आयोजित कर पत्रकारों को बताया कि यहां पर अर्धसैनिक बल की चार टीम पहुंची है, जो अलग-अलग जगहों पर फ्लैग मार्च एवं अन्य चुनाव संबंधी कार्य कर रहे हैं। इस मौके पर उन्होंने बताया कि चिन्हित जगह पर दियारा क्षेत्र कोसी व गंगा नदी के दोनों तरफ अपराधियों पर विशेष नजर रखने के लिए छापेमारी किया गया है। सीसीए 3 की कार्रवाई के साथ-साथ सीसीऐ 12 की कार्रवाई की सूची तैयार कर ली गई है। लगभग 3000 लोगों के ऊपर 107 की कारवाई किया गया है, जिसमें लगभग 2000 लोगों को बाउंडेड भी किया जा चुका है। एसपी ने बताया कि नवगछिया में चुनाव को लेकर के सीमावर्ती क्षेत्रों में अर्धसैनिक बलों के द्वारा विशेष तौर पर अभियान चलाया जा रहा है। नवगछिया, पूर्णिया, कटिहार, मधेपुरा, खगड़िया का मुख्य रूप से सीमावर्ती है। इन सभी सीमावर्ती क्षेत्रों पर विशेष नजर रखना है, इसलिए इन सभी जगह पर अर्धर्सेनिक बलों को तत्काल रूप से लगाया गया है। भवानीपुर थाना क्षेत्र में मुख्य रूप से बड़ी खेप गाजा का बरामद हुआ है। इसी तरह से अन्य जगहों पर शराब व हथियार बरामद के लिए छापेमारी चल रही है, जिसमें कई जगहों पर शराब बरामद भी हुआ है। एसपी ने बताया कि सिंघिया मकनदपुर चौक जो सबसे संवेदनशील चौक है इन जगहों पर अब बीएमपी जवान को प्रतिनियुक्त किया जाएगा क्योंकि सबसे संवेदनशील इस समय नवगछिया जीरोमाइल मकनदपुर चौक वह अन्य जगह है एवं अन्य जगह हैं जहां इन लोगों को चिन्हित किया गया है। इन जगहों पर भी सीमावर्ती क्षेत्र के साथ अर्धसैनिक बल के द्वारा यहां पर नियुक्त किया जाएगा। जिससे कि इस जगह पर अपराधी की अपराधीक घटना ना हो।
मिथुन हत्याकांड का होगा उद्वेदन
एसपी श्री झा ने बताया कि मिथुन की हत्या को लेकर के एसआईटी टीम बनी हुई है। इस घटना में पुलिस अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रही है। टीम जल्द ही उद्वेदन करेगा। इसको लेकर के लगभग प्रयासरत है। हत्या के कारण का भी हमलोग पता कर रहे हैं कि किस स्तर पर यह हत्या की योजना बनी है।