भागलपुर में कोरोनाकाल के दौरान लुकाछिपी का खेल चल रहा है। मामला भागलपुर के रेलवे जंक्शन का है। बाहर से आने वाले यात्री का कोरोना जांच हो, उस बाबत ज़िला प्रशासन ने रेलवे स्टेशन के ठीक निकासी द्वार पर कोरोना जांच केंद्र भी बनाया है। लेकिन कई यात्री रेलवे स्टेशन के चोर रास्ते लोहिया पूल के नीचे से, रेलवे ओवर ब्रिज से, पार्सल यान के रास्ते, मजार जाने वाले रास्ते और दक्षिणी आरओबी से चुपचाप घर की ओर निकल जा रहे हैं।
नतीजा भागलपुर का एक दर्जन से ज्यादा मोहल्ला ऐसे ही लापरवाह लोगों की वजह से अभी कोरोना संक्रमित है। स्टेशन अधीक्षक समर सिंह कहते हैं कि उनकी व्यवस्था आरपीएफ और जीआरपी के माध्यम से रहती है, लेकिन जबरदस्ती नहीं कर सकते। रेलवे स्टेशन पर आईआरटीसी और फ़ूड सेंटर में कार्यरत कर्मी भी कोरोनाकाल में लापरवाह दिख रहे हैं। कई रेल यात्री वैसे भी दिखे जो टोकने पर मास्क पहनने का नाटक करते दिखे।