


नवगछिया – ढोलबज्जा के लूरीदास टोला में जालसाजों ने बैंक कर्मी बन कर केवाईसी ने नाम से एक युवक के खाते से ₹17030 की अवैध निकासी कर ली है. घटना की बाबत युवक ढोलबज्जा थाना क्षेत्र के लूरीदास टोला निवासी पीड़ित पूरन शर्मा के पिता केशव शर्मा ने सोमवार को ढोलबज्जा थाने में लिखित आवेदन दे कर जालसाजों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है. केशव शर्मा ने कहा कि रविवार को उसके पुत्र के मोबाइल पर एक जालसाज ने बैंककर्मी बन कर फोन किया और केवाईसी करवाने को कहा. इसके बाद जालसाज ने व्हाट्सएप्प पर एक लिंक भेज कर रकम की निकासी कर ली. स्थानीय पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गयी है.
