


नवगछिया | इस्माईलपुर पुलिस ने यूरिया खाद लदे ट्रैक्टर लूट मामले में पुलिस अवर निरीक्षक एजाज रिजवी, पुलिस अवर निरीक्षक शशि भूषण एवं सशस्त्र बल के सहयोग से लूट किया गया टैक्टर का डाला एवं 200 बोरा यूरिया खाद को नाथनगर शाहपुर दियारा से बरामद कर लिया है।
