


नवगछिया : नवगछिया पुलिस ने लूट की गई मोबाइल फोन को बरामद करते हुए लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधी परबत्ता थाना क्षेत्र के जमुनिया का निवासी सचिन कुमार एवं राहुल कुमार है. एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि 28 फरवरी को अपराधियों द्वारा लूट की घटना को अंजाम दिया गया था पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए लूट की गई मोबाइल को बरामद कर करते हुए दोनो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है.
