


नवगछिया – चकमैदा ढाला के पास पेट्रोल पंप कर्मी से 33 हजार लूट कांड के मामले की प्राथमिकी पीड़ित खगड़िया जिले के नोजल मैन कृष्ण कुमार के लिखित आवेदन के आधार पर नवगछिया थाने में दर्ज कर ली गयी है. जिसके बाद नवगछिया पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गयी है. लूट मामले में एक सीसीटीभी फुटेक सामने आया है जिसके आधार पर पुलिस मामले की छानबीन करने मद जुट गयी है.
