


नवगछिया पुलिस ने लूट मामले में एक को गोपालपुर थाना क्षेत्र के चपरघट से गिरफ्तार किया है थाना प्रभारी भारत भूषण ने बताया कि 4 मार्च को नारायणपुर थाना क्षेत्र के रायपुर निवासी मुकेश ठाकुर के साथ घर जाने के क्रम में एन एच 31 टोल प्लाजा के आगे छीनतई की घटना को अंजाम दिया गया था. जिसमें मुकेश ठाकुर की मोटरसाइकिल, मोबाईल और ₹25 हजार रुपए छीन लिया गया था. इसी मामले में पुलिस ने चपर घट निवासी विकास कुमार के पुत्र संदीप कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस ने संदीप के पास से मोबाईल बरामद किया है.
