


नवगछिया – लूट – पाट के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को परवत्ता पुलिस ने मुमताज मोहल्ला से गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी मुमताज मोहल्ला निवासी मोहम्मद फारुख उर्फ राजा है. जानकारी मिली है कि गिरफ्तार आरोपी परवत्ता थाना कांड संख्या 78 वर्ष 2022 के मामले में फरारी था. पिछले वर्ष 18 जुलाई को तेतरी कलबलिया धार के पास लूट पाट की घटना को अंजाम दिया गया था.
