नवगछिया। पुलिस के लगातार कार्रवाई एवं छापामारी के कारण कुख्यात अपराधकर्मी बिहपुर थाना क्षेत्र के सोनवर्षा निवासी बिट्टु कुंवर पिता सुभाष कुंवर ने रविवार को पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। नवगछिया पुलिस अधीक्षक प्रेरणा कुमार ने बताया कि लूट, रंगदारी, आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट जैसे कई गंभीर कांडों में यह शामिल रहा है। बिट्टू का आपराधिक इतिहास: वर्ष 2021 में भागलपुर के कोतवाली थानांतर्गत स्थित विशाल स्वर्णिका ज्वेलर्स के कर्मी को सोने से भरा बैग ले जाने के क्रम में दो मोटरसाइकिल पर सवार चार अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा हथियार का .
भय दिखाकर सोने के आभूषण से भरे बैग को लूट लिया गया था। उक्त मामलें में नवगछिया पुलिस के द्वारा लगातार छापामारी की जा रही थी एवं इनके विरूद्ध वारंट / इश्तेहार की भी कार्रवाई की गई। इसी क्रम में एडीजे भागलपुर एसटी नम्बर 217/12 धारा-395 भादवि में फरार था। न्यायालय द्वारा निर्गत कुर्की के आलोक में रविवार को बिहपुर थाना पुलिस टीम के द्वारा कुर्की की जा रही थी, इसी बीच बिट्टु कुंवर के द्वारा पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया गया। बिट्टू पर कोतवाली थाना भागलपुर, नदी थाना, नवगछिया एवं बिहपुर थाना समेत अन्य थानों में आधा दर्जन से अधिक बड़े आपराधिक मामले दर्ज है।