22 अक्टूबर को गोपालपुर के डुमरिया गांव के समीप दिन दहाड़े अपराधियों ने दिया था घटना को अंजाम
नवगछिया : 15 दिन पूर्व गोपालपुर के डुमरिया पुल के समीप लूटी गई टोटो की घटना का उद्दभेदन नवगछिया एसपी के निर्देश पर गठित पुलीस टीम के द्वारा किया गया है। नवगछिया आरक्षी अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज ने गोपालपुर थाना में एक प्रेस वार्ता कर उद्वेदन की जानकारी दी।
एसपी ने बताया कि मंगलवार की देर रात को छापेमारी कर लूटी गयी टोटो के साथ पांच लुटेरों को गिरफ्तार किया गया है। जिन्हें पूछ तछ के बाद न्यायायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। प्रेस वार्ता में एसपी ने कहा कि 22अक्टूबर को कटिहार जिले के कुर्सेला थाना क्षेत्र के तिनघरिया निवासी गुड्डू कुमार मंडल पिता पवन मंडल के टोटो को उसके चचेरे भाई सुमन कुमार एवम उनके दो अन्य दोस्तों ने मिलकर रंगरा के लिये किराये पर रिजर्व किया। उक्त टोटो पर सुमन कुमार अपने मित्र के साथ रंगरा काली स्थान के पास पहुंचा। रंगरा काली स्थान के निकट टोटो से सुमन का मित्र मनीष कुमार उतर गया। तभी वहां बिना नंबर के पल्सर बाइक से विशाल कुमार व मलिक कुमार झा पहुंचा। वहां से टोटो को तिनटंगा दियारा जाने के बहाने डुमरिया तिनटंगा दियारा सड़क मार्ग पर डुमरिया गांव से आगे सुनसान जगह पर जाकर चालक को हथियार का भय दिखाकर टोटो छीन लिया। जबकि चालक को हथियार सटाकर अपने बाईक पर बिठा लिया और कहीं दूर जाकर उसे छोड़ दिया। वहां से टोटो चालक गुड्डू किसी तरह गोपालपुर थाना पहुंचा, जहां उन्होंने उक्त घटना की जानकारी गोपालपुर पुलिस को दी। घटना के आलोक में गोपालपुर पुलिस ने अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध चालक के व्यान पर लूट की घटना का मामला दर्ज किया।
एसपी ने बताया कि वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर पूरे मामले का खुलासा होने पर टोटो को बरामद करने व लूट की घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार करने हेतु छापेमारी दल का गठन किया गया। अपराधियों ने बताया कि लूट के बाद टोटो को रामटहल चौधरी पिता स्व योगेन्द्र सिंह ,ग्राम विशनपुर लतरा ,थाना हरिनमार जिला मुंगेर के पास बेच दिया। छापेमारी में मनीष कुमार पिता छत्री सिंह, ग्राम कटरिया ,जिला कटिहार, मलिक कुमार झा,पिता नंदकिशोर झा,ग्राम तिनघरिया,थाना कुर्सेला जिला कटिहार, सुमन कुमार पिता उमेश मंडल ग्राम तिनघरिया थाना कुर्सेला जिला कटिहार, विशाल कुमार पिता अरुण कुमार झा, ग्राम कटरिया थाना कुर्सेला जिला कटिहार व रामटहल कुमार पिता स्व योगेन्द्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया ओर टोटो को रामटहल कुमार के पास से बरामद कर लिया। जबकि इस घटना में शामिल दो फरार लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए पुलीस छापेमारी कर रही है। गिरफ्तार आरोपितों से बरामद मोबाइल का सत्यापन किया जायेगा कि मोबाइल चोरी का तो नहीं है।
छापेमारी टीम में ये पुलिस पदाधिकारी थे शामिल।
छापेमारी दल में शामिल इस कांड के अनुसंधान कर्त्ता सह गोपालपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार, रंगरा ओपी अध्यक्ष बिट्टूकमल,बिहपुर थानाध्यक्ष राजेश रंजन व गोपालपुर थाना के दारोगा अजीत कुमार व डीआईओ की टीम को पुरस्कृत किया जायेगा।