


नवगछिया : लूटकांड का आरोपित नवगछिया न्यायालय में आत्मसमर्पण किया. आरोपित रंगरा ओपी के सधुआ का कारे सिंह है. आरोपित के विरुद्ध भवानीपुर ओपी में लूट की प्राथमिकी दर्ज है. पुलिस दबिश से घबरा कर आरोपित ने नवगछिया न्यायालय में आत्मसमर्पण किया. न्यायालय ने आरोपित को जेल भेज दिया.

