


रविवार की दोपहर को गोपालपुर थाना क्षेत्र के लत्तीपाकर धरहरा -अभिया बाजार सडक पर बेखौफ अपराधियों द्वारा निजी फाइनेंस कर्मी से लूट के मामले में पीडित कर्मी नकुल सिंह के फर्द बयान पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है। दो -तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी किया जा रहा है।जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया जायेगा।
