


नवगछिया लूटकांड के आरोपित को पुलिस ने पचगछिया से गिरफ्तार किया हैं । आरोपित गोपालपुर थाना के पचगछिया निवासी रामप्रवेश उर्फ छोटू मंडल है। आरोपित ने चार मार्च को टोल प्लाजा के पास से उज्जवल बैंक के सहायक मैनेजर मुकेश कुमार से 25 हजार रूपये, मोबाइल, टेबलेट लूट लिया था। इसके अलावा भी नवगछिया व खरीक थाना क्षेत्र में चार लूट के मामले में उसकी संलिप्तता सामने आई है। वहीं इस मामले में पचगछिया के साजन सिंह, मनीष सिंह को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है ।
