


बिहपुर व झंडापुर थाना क्षेत्रों में इन दिनों छिनतई व लूटपाट की घटनाओं में वृद्धि हुई है. रविवार की रात करीब 9:30 बजे बिजली ग्रिड के पास झंडापुर के गुलजार (43) से लूटपाट में असफल रहने पर उसे कट्टे के बट से घायल कर दिया गया. वह ससुराल वभनगामा जा रहा था. घायल ने बिहपुर थाना पुलिस को मामले से अवगत कराया. थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया मामले की पड़ताल की जा रही है.
