


नवगछिया. परवत्ता थाना क्षेत्र में लूटपाट के दौरान हत्या मामले में फरार आरोपित को तेतरी के राहुल राय को नवगछिया पुलिस ने गिरफ्तार किया है. नवगछिया थाना के अपर थानाध्यक्ष रामचंद्र यादव ने बताया कि वर्ष 2016 में परवत्ता थाना क्षेत्र के विक्रमशिला पहुंच पथ पर लूटपाट के दौरान एक की हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में राहुल राय पर वारंट था. परवत्ता थाने में 31/16 का मामला दर्ज किया गया था. इसी मामले में गिरफ्तारी की गयी है. उन्होंने बताया कि राहुल पर कई हत्या, लूट सहित संगीत मामले दर्ज हैं.
