


विद्यालय के प्रधानाध्यापक, शिक्षक सहित रसोइया हुए गंभीर
रंगरा के मदरौनी प्राथमिक विद्यालय में घटी घटना
नवगछिया अनुमंडल के रंगरा चौक प्रखंड के मदरौनी पंचायत में स्थित प्राथमिक विद्यालय टोला मदौरानी में मध्यान्न भोजन बनाने के दौरान गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने से रसोईया सहित दो शिक्षक झुलस गए. घायलों में विद्यालय के प्रधानाध्यापक मदरौनी निवासी स्वर्गीय वेदानंद सिंह के पुत्र इंद्रजीत कुमार, सहायक शिक्षक नवगछिया थाना के महदत्तपुर निवासी उमेश रजक के पुत्र विपिन कुमार व रसोइया सविता देवी है. सभी घायल को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया पहुंचाया गया है. अनुमंडल अस्पताल में चिकित्सकों ने तीनों का इलाज किया. तीनों की गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए भागलपुर अस्पताल रेफर किया गया.

बताया गया कि स्कूल में मध्यान्न भोजन बनाने लिए गैस का नया कनेक्शन लिया गया था. रसोईया नें गैस चुल्हा जलाने का प्रयास किया. किंतु गैस नहीं जल रहा था. इसी दौरान पाइप लीक होने के कारण गैस सिलेंडर के पास आग पकड़ लिया. आग की लौ काफी तेज थी. रसोइया यह बात जाकर प्रभारी प्रधानाध्यापक को बताया. प्रभारी प्रधानाध्यापक व सहायक शिक्षक के साथ बोरा पानी से भीगों कर गैस सिलेंडर का आग बुझाने गए इसी दौरान सिलेंडर बलास्ट कर गया. गैस सिलेंडर ब्लास्ट करने से तीनों गंभीर रूप से झुलस गए. इस दुर्घटना में स्कूल के छात्र छात्राओं को कोई चोट नहीं आई थी. घटना की जानकारी मिलते ही शिक्षक पवन सिंह, विपिन कुमार, नरेंद्र जायसवाल, राजेश कुमार सिंह, श्रवण कुमार ने तीनों को वाहन से इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कुमारी निर्मला पीड़ित शिक्षक से मिलने के लिए अस्पताल पहुंची.

