


खरीक प्रखंड के तेलघी स्थित बीआरसी कार्यालय में बुधवार को एमडीएम संचालन में सुधार को लेकर प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण में एमडीएम योजना के बीआरपी कृष्णा प्रखर द्वारा प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के एचएम को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया. प्रशिक्षण के दौरान रसोई घर की साफ-सफाई रखने,रसोइया को खुद का साफ-सफाई का ख्याल रखने समेत अन्य आवश्यक और जरूरी जानकारी दी गयी.
