निभाष मोदी,भागलपुर।
भागलपुर,क्षेत्र संख्या 21 भागलपुर सह बांका स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन 2022 के तहत 4 अप्रैल को होने वाले एमएलसी चुनाव को लेकर पीठासीन पदाधिकारी गश्ती दल दंडाधिकारी एवं माइक्रो प्रेक्षक का परीक्षण ब्रीफिंग के तहत आज जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने समीक्षा भवन में एक बैठक कर कई तरह की जानकारियां दी।
जिलाधिकारी ने आयोग के निर्देशों के अनुसार निर्वाचन प्रक्रिया को संपन्न कराने में अपनी सहभागिता शांतिपूर्वक कराने को लेकर कई पहलुओं पर वार्ता की ।उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी बूथों पर आवश्यक सुविधाओं, संसाधन को सुनिश्चित कराएं एवं निर्वाचन प्रक्रिया को त्रुटि रहित संपन्न कराएं अन्यथा उनकी व्यक्तिगत जिम्मेदारी तय करते हुए कार्यवाही भी होगी। उन्होंने बताया कि निर्वाचन से जुड़े ऐसे मतदाता जो निशक्त दृष्टिबाधित या निरीक्षक हो तथा उन्हें मतदान के लिए किसी भी सहयोगी की आवश्यकता हो समय रहते बता दें।
वहीं जिलाधिकारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भागलपुर में 16 मतदान केंद्र एवं बांका में 11 मतदान केंद्र बनाए गए हैं ।कुल 27 मतदान केंद्र हैं। सभी मतदान केंद्रों पर अधिकारियों व कर्मियों को नियुक्त कर दिया गया है । मतदान हर बूथों पर शांतिपूर्ण ढंग से निवृत्त होगा।