5
(1)

मास्टर ट्रेनर लेप्रा सोसाइटी के एसके मिश्रा ने प्रशिक्षण के तमाम तकनीकी पहलुओं से कराया अवगत

भागलपुर। एमएमडीपी सुविधाओं के जरिए फाइलेरिया के गंभीर मरीज अपनी बीमारी का कर सकते हैं सही देखभाल। उक्त बातें सोमवार को सदर अस्पताल सभागार में एमएमडीपी प्रशिक्षण के लिए आए सीएचओ, ओपीडी जीएनएम/एएनएम, वीबीडीएस को संबोधित करते हुए जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ दीनानाथ ने कही। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत केन्द्र सरकार द्वारा दो प्रकार कि गतिविधि चलाई जा रही है, एक एमडीए जो अभी कुछ ही दिनों पहले समाप्त हुई है और दूसरा एमएमडीपी। एमडीए अभियान के दौरान फाइलेरिया से बचाव के लिए सभी लोगों को फाइलेरिया रोधी दवाओं के रूप में एलबेंडाजोल और डीईसी टैबलेट्स का सेवन करवाया जाता है। वहीं एमएमडीपी सुविधाओं के तहत फाइलेरिया के रोगियों को एमएमडीपी किट सहित उपचार, साफ-सफाई, नियमित एक्सरसाइज की सुविधा प्रदान की जाती है। अब फाइलेरिया के रोगियों को पीएचसी/सीएचसी से लेकर सामुदायिक स्तर पर कार्यरत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर एमएमडीपी की सुविधा उपलब्ध करवाई जानी है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर के रूप में स्वास्थ्य विभाग की सहयोगी संस्था लेप्रा सोसाइटी के एसके मिश्रा ने एमएमडीपी सुविधाओं से जुड़ी तमाम तकनीकी पहलुओं से अवगत कराया। वेक्टर रोग नियंत्रण पदाधिकारी रविकांत साह, आरती कुमारी, कृति कुमारी, डेवलमेंट पार्टनर पिरामल स्वास्थ्य, सीफार के जिला प्रतिनिधि सहित जिला फाइलेरिया कार्यालय के कई अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे। इस प्रशिक्षण में पीरपैंती, कहलगांव, सन्हौला, जगदीशपुर, सुल्तानगंज, शाहकुंड और नाथनगर से सीएचओ और ओपीडी जीएनएम/एएनएम शामिल हुए। मास्टर ट्रेनर एसके मिश्रा ने गोराडीह प्रखंड के विष्णुपुर जिछो गांव निवासी सरजून मंडल के 37 वर्षीय पुत्र फाइलेरिया रोगी उत्तम कुमार को एमएमडीपी किट का इस्तेमाल करने के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी तथा उपस्थित प्रतिभागियों को एमएमडीपी से जुड़ी तमाम तकनीकी पहलुओं से अवगत कराया। उत्तम कुमार ने बताया कि पिछले 10 वर्ष के दौरान फाइलेरिया का सूजन बहुत अधिक बढ़ गया है। इसके इलाज के लिए वेल्लोर तक गये। वहां भी एमएमडीपी किट का नियमित इस्तेमाल करने और कुछ एक्सरसाइज करने के लिए बताया गया। इसके बाद से नियमित एक्सरसाइज करते हैं जिससे काफी आराम मिलता है। इस अवसर पर उत्तम कुमार को एमएमडीपी किट भी प्रदान किया गया।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: