भागलपुर, मां आनंदी संस्थान की ओर से नवरात्रि आगमन के पहले भव्य डांडिया महोत्सव का आयोजन किया गया साथ ही इस कार्यक्रम के साथ-साथ महिला उद्यमिता कार्यक्रम का भी आयोजन भागलपुर के स्थानीय होटल में किया गया जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन हुआ जिसमें दर्जनों महिलाओं ने समूह में डांडिया नृत्य की प्रस्तुति की, एक तरफ जहां डांडिया के धुन बज रहे थे वहीं दूसरी ओर महिलाएं हाथ में डांडिया स्टिक लिए जमकर थिरक रही थी ,
कार्यक्रम के बाद एक महिला आज से कुछ दिन पहले उसकी ससुराल से निकाल दी गई थी वह अभी अपने मां के घर रह रही है मां की भी आर्थिक स्थिति सही नहीं होने के वजह से जीवन यापन में काफी कठिनाइयों हो रही है उन्हें माँ आनंदी संस्थान की ओर से जीवन यापन करने के लिए एक सिलाई मशीन भेंट किया गया ताकि वह आत्मनिर्भर बन सके और अपनी मां की और अपनी देखभाल भली भांति कर सके, कार्यक्रम के दौरान मां आनंदी संस्थान की संस्थापिका प्रिया सोनी के अलावे दर्जनों महिलाओं के साथ-साथ शहर के कई गणमान्य लोग मौजूद थे।